भर देगा भण्डार वो तेरे, भर देगा रे पल्ले, मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा, तेरी बल्ले बल्ले।
खाटू नगरी बहुत प्यारी, कहती दुनिया सारी है,
भव सागर से सबकी नैया, इसने पार उतारी है, सारे जग में गूँज रहे हैं, श्याम नाम के हल्ले, मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा, तेरी बल्ले बल्ले।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
लाज बचाने वाले की जब भी, जयकार लगाएगा, सोच से ज़्यादा और प्यारे, उम्मीद से ज़्यादा पायेगा, धन दौलत माल ख़ज़ाने से, भर देगा तेरे गल्ले, मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा,
तेरी बल्ले बल्ले।
जहाँ भी देखो आज सभी पर, श्याम की मस्ती छायी है, श्याम नाम की मस्ती में ये, गगन ने महिमा गाई है, श्याम प्रेमी श्याम की धुन में, हो गए है सब झल्ले, मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा, तेरी बल्ले बल्ले।
मेरा खाटूवाला श्याम | Mera Khatuwala Shyam |भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले | Gagan Sharma