एक लम्हा सौ सवाल लिरिक्स
एक लम्हा सौ सवाल,
सौ में बस शिव का ख़याल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।
कैसे कह दूँ भक्ति,
बेअसर हो गयी,
जब भी रोया,
शिव को मेरे खबर हो गयी,
जब लागि लत मोहे,
शिव की नाम की,
साज़िशे ये दुनिया की,
विफल हो गई।
इतना ही मैं बनूँ खास,
शिव का ही मैं बनूँ दास,
एक लम्हा सौ सवाल,
सौ में बस शिव का ख़याल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।
भाग्य से कोई कह दो मेरे,
अकेला नहीं मैं,
वरदान शिव का मेरे,
हमेशा संग है,
क्या खोया क्या पाया,
मैं तो इस जग में,
हर्ष में ही कटे दिन,
ये शिव नाम से।
इतना ही में करूँ आस,
शिव सदा रहे मेरे पास,
एक लम्हा सौ सवाल,
सौ में बस शिव का ख़याल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।
Ek Lamha Sau Sawal | Shiv Ka Khayaal | Jai jai mahakaal | Ankita Dash | Jeetu Sharma |new shivsong
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi