हनुमान की कृपा से कमाल हो गया लिरिक्स Hanuman Ki Kripa Se Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

हनुमान की कृपा से कमाल हो गया लिरिक्स Hanuman Ki Kripa Se Lyrics

हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पर जब से,
आया मालामाल हो गया।

तेरी शरण में आकर,
मिला मुझको सहारा,
तेरी कृपा से चलता है,
मेरा गुजारा,
जो तेरे दर पर आया,
निहाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया,
हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया।

कलयुग में बाबा तेरा ही,
डंका बजेगा,
हर घर का बच्चा बच्चा,
जय श्री राम बोलेगा,
तेरी कृपा से जीवन,
खुशहाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया,
हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया।

यह दास बाबा,
अब तेरे सहारे,
छोटा सा है यह जीवन,
तेरे दर पर गुजारे,
जो सोचा ना वह पाया,
कमाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया,
हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पर जब से आया,
मालामाल हो गया।



With Lyrics हनुमान जी ने भक्त पर की अद्भुत कृपा Hanuman ki kripa se Kamal ho gaya... By Shweta

Next Post Previous Post