मैया जी तेरा प्यार चाहिए लिरिक्स Maiya Ji Tera Pyar Chahiye Lyrics
मैया जी तेरा प्यार चाहिए लिरिक्स Maiya Ji Tera Pyar Chahiye Lyrics
मैया जी तेरा प्यार चाहिए,प्यार चाहिए,
तेरा दीदार चाहिए।
मैया जी के सिर पे,
मुकुट सजाएंगे,
माथे तिलक और,
बिंदिया लगाएंगे,
गले मे हीरा वाला,
हार चाहिए,
मैया जी तेरा प्यार चाहिए।
तेरा दर है अनोखा,
कभी मिलता ना धोखा,
तेरे नाम वाला मंतर,
मैया सबसे चोखा,
लाल लाल चुनड़ी,
गोटे दार चाहिए,
मैया जी तेरा प्यार चाहिए।
चमेली गुलाब जूही,
चंपा सजाऊंगा,
छोटी छोटी कलीयां,
मैं लेके आऊंगा,
सुंदर सुंदर फूलों का,
हार चाहिए,
मैया जी तेरा प्यार चाहिए।
आवो कभी घर मेरे,
बालक पुकारता,
कब आवे मैया मेरी,
रस्ता निहारता,
भजनों की प्यास को,
भंडार चाहिए,
मैया जी तेरा प्यार चाहिए।