हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा, तू चाहे वहीं मैं करुं शंकरा, हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा।
मैं कही भी रहू काम कुछ भी करुं, काम कुछ भी करुं काम कुछ भी करुं,
तेरे चरणों का वंदन मैं करता हूं, वंदन करता रहूं वंदन करता रहूं, नाम हर पल तेरा मैं जपूं शंकरा, हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा।
तेरे चरणों का चरणामृत मिलता रहे,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
मिलता रहे चरणामृत मिलता रहे, जीवन तेरी रजा में मेरा चलता रहे, जीवन चलता रहे जीवन चलता रहे, तू खुशी दे या गम मैं सहू शंकरा, हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा।
जब अनाड़ी की आएगी अंतिम घड़ी, तब मेरे साथ ना हो कोई गड़बड़ी, ना कोई गड़बड़ी ना कोई गड़बड़ी, राख बन गंगाजल में बहूं शंकरा, हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा।
हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा | Har Janm Tera Hoke Rahun Shankra | Sagar Sanwariya | Shiv Bhajan 2023