हो शुक्रिया वो है भला लिरिक्स Ho Shukriya Vo Hai Bhala Lyrics
हो शुक्रिया वो है भला लिरिक्स Ho Shukriya Vo Hai Bhala Lyrics
हो शुक्रिया वो है भला,हो शुक्रिया हो शुक्रिया,
हो शुक्रिया,
आओ कहे उसकी,
शफकत अब्दी है,
उसने फतह हमें दे दी है,
जो उसके लोग है,
आओ सब मिलके गाऐ,
हमको खुदा ने खुशी दी है,
हो शुक्रिया हो शुक्रिया।
मैंने मुसीबत में की दुआ,
रब ने दुआ को सुना,
इंसान मेरा क्या कर सकेगा,
संग मेरे है खुदा,
खुदावंद मेरी तरफ से,
है डर कैसा,
वो है मददगार देखो मेरा,
मेरी उम्मीद,
भरोसा है उस पे ही,
उसका हर वादा है पूरा होगा,
हो शुक्रिया हो शुक्रिया,
है है,
हो शुक्रिया वो है भला,
हो शुक्रिया हो शुक्रिया।
ऐ खुदा तेरा ही आसरा,
तेरा करम तेरी पनाह,
तू गीत है मेरा,
कुव्वत मेरी मेरी नजात,
ऐ खुदा।
जब तक जीऊंगा,
करूँगा कामों का तेरे बया,
दरवाज़े मेरे लिए खुल गए,
मैं उनमे दाखिल हुआ।
कर दिया रद्द और नकारा,
जिसको सब ने कहा,
कोने के सिरे का वो पत्थर है,
है ये अजीब और खुदावंद की,
तरफ से देखो,
जो उसके संग है मुबारक है,
हो शुक्रिया हो शुक्रिया,
हो हो शुक्रिया हो शुक्रिया,
है है,
हो शुक्रिया वो है भला,
हो शुक्रिया हो शुक्रिया,
हो शुक्रिया