हो तुम एक एहसास शाम्भवी


Naye Bhajano Ke Lyrics

हो तुम एक एहसास शाम्भवी

हो तुम एक एहसास शाम्भवी,
हो तुम एक एहसास शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी शाम्भवी,
किया है मुझको विनीत शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी शाम्भवी।

मिल गया सद्गुरु का साया,
खिल गया जीवन व काया,
ज्ञान मुझको जब मिला,
खुद से मैं फिर खुद मिला,
बनाकर अपना सीखा दिया,
अपना उसने बना लिया,
शाम्भवी शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी,
हो तुम एक एहसास शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी शाम्भवी।

भाव स्पंदन तुम्हीं से माना,
सीमित है जीवन यह भी जाना,
देह है बस ऊपर की मिट्टी,
छूट जाये एक दिन यहीं,
क्यों कोस रहा हूँ ये पल,
क्या पता इस पल का जीवन,
हो तुम एक एहसास शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी शाम्भवी।

अब बस बांधे एक गांठ,
हो ना पाय इस पल की रात,
करें रक्षा इस मृदा की,
माँ बने इस प्रेम धरा की,
जियेंगे यूँ की कथा बने,
आनंद की एक शमा जले,
शाम्भवी शाम्भवी,
शाम्भवी शाम्भवी।



Shambhavi Song | शाम्भवी गीत | Ho Tum Ek Ehsas Shambhavi | हो तुम एक एहसास शाम्भवी | Meditative Song
Next Post Previous Post