इबादत करो उसकी
इबादत करो उसकी
ए दुनिया के लोगों,ऊँची आवाज़ करो,
गाओ खुशी के गीत,
उसका गुणगान करो,
इबादत करो उसकी,
इबादत करो।
याद रखो के वही एक खुदा है,
हम को ये जीवन उसी ने दिया है,
उस चरागाह से हम सब है आए,
हम्द-ओ-सना के हम गीत गाए,
रब का तुम शुक्र करो,
ऊँची आवाज़ करो,
गाओ खुशी के गीत,
उसका गुणगान करो,
इबादत करो उसकी,
इबादत करो,
इबादत करो।
नाम-ऐ-खुदावंद,
कितना मुबारक,
मेरा खुदावंद,
कितना भला है,
रहेमत है उसकी,
सदियो पुरानी,
वफा का अज़ल से,
यही सिलसिला है,
उस पर ईमान धरो,
उसके घर आओ चलो,
गाओ खुशी के गीत,
उसका गुणगान करो,
इबादत करो उसकी,
इबादत करो।
Ibadat karo(Christian song)Rishbh kant