जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो लिरिक्स Jaldi Sanware Bulaya Karo Lyrics
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो लिरिक्स Jaldi Sanware Bulaya Karo Lyrics
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,प्यारा प्यारा दरस दिखाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
मीठी मीठी मुरली सुनाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो।
शिमला मसूरी हम नहीं जाए,
हमको तो वृन्दावन ही भाये,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
मथुरा के दर्शन कराया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो।
डीजे की धुन पे हम नहीं नाचे,
हम तो मुरली की धुन पे ही नाचे,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
हमारे संग रास रचाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो।
फिल्मी गानो को हम नहीं गायें,
हम तो श्याम भजन ही गायें,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
हरि नाम कीर्तन कराया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो।