करो मन से मंगलपाठ तो दुनिया

करो मन से मंगलपाठ तो दुनिया बदल जाएगी

 लॉटरी लग जाएगी,
किस्मत खुल जाएगी,
करो मन से मंगलपाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।

जैसे भागवत जी के अंदर,
खुद बैठे हैं कन्हैया,
वैसे ही मंगल के अंदर,
बैठी है मेरी मैया,
प्रार्थना रंग लाएगी,
तेरे भी घर आएगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।

वार तिथि मुहूर्त मत देखो,
जब भी समय हो गा लो,
मंगल ही गंगा यमुना है,
माथे इसे लगा लो,
शनि राहु केतू,
ये दूर भगाएगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।

मंगल पढ़ने में हमसे,
शायद गलती हो जाए,
या कामकाज के कारण कोई,
भूल-चूक हो जाए,
अम्बरीष जयकार लगा,
गलतियां भुलाएगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।

लॉटरी लग जाएगी,
किस्मत खुल जाएगी,
करो मन से मंगलपाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।


Lottery Lag Jayegi_Mangal Path Dadi Bhajan_Sudarshan Kumar, Mumbai
Next Post Previous Post