केसरिया चन्दन का सबको, माथे तिलक लगा देना, श्याम प्रभु के भजन सुना कर, श्याम प्रभु के भजन सुना कर, श्मशान तलक पंहुचा देना, ऐ भक्तो मेरे मरने के बाद, इतना कष्ट उठा देना, मेरे कानों में बाबा के, जयकारे लगवा देना।
सब भक्तो के साथ मिलकर, मेरी चिता सजा देना, ॐ श्री श्याम देवाय नमः कह, ॐ श्री श्याम देवाय नमः कह,
अग्नि प्रवेश करा देना, ऐ भक्तो मेरे मरने के बाद, इतना कष्ट उठा देना, मेरे कानों में बाबा के, जयकारे लगवा देना।
कोई युक्ति करना ऐसी, जब दो मुठ्ठी राख बनु, जहा भक्तो के चरण पड़े, जहा भक्तो के चरण पड़े, उस रस्ते में बिखरा देना, ऐ भक्तो मेरे मरने के बाद, इतना कष्ट उठा देना, मेरे कानों में बाबा के, जयकारे लगवा देना।
मानव जन्म मिले दोबारा, अष्टपहर गुणगान करू, श्याम नाम का बनु बावरा, श्याम नाम का बनु बावरा, दिव्य कृपा बरसा देना, ऐ भक्तो मेरे मरने के बाद, इतना कष्ट उठा देना, मेरे कानों में बाबा के, जयकारे लगवा देना।
न्यू कृष्णा भजन........Ae Bhakto Mere Marne Ke Baad By Raju Bawra