मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे भजन

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे भजन

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे साथ रहे मेरे साथ रहे,
वृन्दावन वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।

मैं तो जन्मो से तेरा दीवाना हूं,
तेरी किरपा से मैं अनजाना हूं,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे।

तेरी कृपा जब मुझपे हो जायेगी,
मेरी करनी को श्याम ये जायेगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे।

मेरी मुश्किल का हल हो जायेगा,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
हर्ष अपनी यूं होती मुलाकात रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे।

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे साथ रहे मेरे साथ रहे,
वृन्दावन वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।



सोमवार स्पेशल : मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे : शिव भजन हिंदी : Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe
Next Post Previous Post