प्यारी रात प्यारी रात, प्यारी रात, ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात, पुनीत है आगमन, ओ हो शांति रात, ख़ुशी की रात, हमारी रात आयी है।
ओ हो बेथलेहेम में, आज येशु का जन्म हुआ, हम करे शांतिदूत के लिए दुआ,
बख़ान कर रहे है दूत स्वर्ग के, न आएगी दुबारा ऐसी रात, ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात।
ओ हो जो सितारा, आसमान पर चमक रहा, वो प्रभु के, दिव्या ज्योति से दमक रहा, यही तो है वो, जिसको ढूंढते थे हम , न आएगी दुबारा ऐसी रात,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात।
ओ हो अंधकार में, कही से आये रोशनी , जो कभी न खोयेगी, वो चाय रोशनी, सभी के दिल में, आस का दिया जला, न आएगी दुबारा ऐसी रात, ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात।
ओ हो हर तरफ ख़ुशी के, राग गूंजने लगे, बाल येशु को, जमी पर पूजने लगे, मिटे हमारे कष्ट, सुख मिला हमें, न आएगी दुबारा ऐसी रात।
ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात, पुनीत है आगमन, ओ हो शांति रात, ख़ुशी की रात, हमारी रात आयी है।