सुन कलीसिया सुन लिरिक्स

सुन कलीसिया सुन लिरिक्स

सुन कलीसिया सुन,
आ रहा है वो दिन,
आयेगा दुल्हा यीशु,
तुम्हें लेने इक दिन ज़रूर।

तू ना डर आगे बढ़,
विश्वास की है लड़ाई,
प्यार करता तुझसे यीशु,
ना कर तू बेवफ़ाई।

इक दूजे से सदा,
प्यार करते रहना,
यीशु नाम को सदा,
महिमा देते ही रहना,
शुभ समाचार जग में,
तुम फैलाते ही रहना।

आगे बढ़ते ही रहना,
तुम कभी ना डगमगाना,
यीशु नाम के लिए,
दुख उठाते ना थकना,
पहला प्यार ना खोना,
उसको चाहते ही रहना।

सुन कलीसिया सुन | Akash Colvin | Shekhar Nand | Hindi Christian Song
Next Post Previous Post