तेरा क्या लागे नंदलाल वहम मीरा दूर करो

तेरा क्या लागे नंदलाल वहम मीरा दूर करो

क्या लागे वह छलिया तेरा,
क्यों जावे मंदिर शाम सवेरा,
मुझे साच ही भेद बतायें,
वहम मीरा दूर करो।

क्यों पहने तूने भगवा बाना,
देने लगा है देश उलाना,
तुझे हाथ जोड़ समझाऊं,
वहम मीरा दूर करो।

वह यादव हम हैं रजपूते,
लागे खेल तेरे सब झूठे,
उसे दिल से निकल भागा दे,
वहम मेरा दूर करो।

क्यों तेरे उससे नाता जोड़ा,
उसके राधा रुक्मणी का जोड़ा,
तू राणा से ब्याह कर ले,
वहम मीरा दूर करो।
 


Next Post Previous Post