तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम, तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम, हमें तो तू प्यारा लागे, प्यारा लागे सबसे न्यारा लागे, तेरा मुखड़ा मैं देखु मेरे श्याम, हमें तो तु प्यारा लागे।
जब से तेरे नैन लडे है, कहते है लोग क्या, क्या कस्ते है ताने,
हो सारे जग में हुए है बदनाम, हमें तो तु प्यारा लागे, तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम।
चैन मेरा खो गया और, नींद मेरी खो गयी, श्याम तेरे प्रेम में, दीवानी कैसी हो गयी, हो कटती है तेरी सुबह शाम, हमें तो तु प्यारा लागे,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम।
श्याम कभी भूल के, हमारी गली आना, नहीं है तुम्हारे काबिल, अपना बनाना, हो इसी बात पे बैठे है तमाम, हमें तो तुही प्यारा लागे, तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम।
तेरे मुखड़े पे वारी वारी जाऊ, कितना है प्रेम तुझे कैसे समझाऊ, बस हमको बुलाले तेरे धाम, हमें तो तुहि प्यारा लागे।
इक इक बात सच, सखियों की हो गई, खुद भी न जानू मैं, दीवानी कैसे हो गई, सारी सखियाँ कहे मुझे पागल, अब मैं नही आना, तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम।
SSDN:-तेरी नज़रो ने लूट लिया श्याम | Radha Krishna bhajan 2023 | Anandpur bhajan | Krishna bhajan