तू बंदे क्या जाने माता के चमत्कारों को

तू बंदे क्या जाने माता के चमत्कारों को

तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को,
माता के चमत्कारों को,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

वो हरे करे सूखों को,
मेवा बांटे भूखों को,
वो भक्त ध्यानू से,
करे ज़िंदा मरे हुओं को,
उस भक्ति को,
उस शक्ति को,
कोई सुलझी आँख पहचाने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

गर जीवन सागर तरना,
तूफानों से क्या डरना,
उसकी ही रज़ा में जीना,
उसकी ही रज़ा में मरना,
तू सुमरिन कर,
और जीवन भर,
माने जा उसके कहने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

यह दुख सुख ऐसे गहने,
जो हर इक के संग रहने,
यह दर्द जुदाईओं वाले,
सह ले जो पड़ गए सहने,
बदलेगा समय,
तू जप ले नाम,
बस उसी ने मेल कराने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

तू छुप छुप पाप कमावें,
समझे कोई देख न पावें,
मैया के नैन हज़ारों,
उसे सब कुछ नज़र है आवे,
तू करता जो,
उसने प्रकट हो,
सब भक्त किनारे लाने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।
 



Tu Bande Kya Jaane
Next Post Previous Post