आऊं ना खाटूधाम तो मेरा दिल नहीं लगता
आऊं ना खाटूधाम तो,
मेरा दिल नहीं लगता,
दिल नहीं लगता,
मन नहीं लगता,
क्या करें घनश्याम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटूधाम तो,
मेरा दिल नहीं लगता।
जी चाहे रींगस से आऊं,
पैदल आऊं ध्वजा चढ़ाऊं,
लेता रहूं तेरा नाम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटू धाम,
मेरा दिल नहीं लगता।
तोरण द्वार पे शीश झुकाऊं,
धूलि मैं माथे से लगाऊं,
बन जाए मेरे काम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटू धाम,
मेरा दिल नहीं लगता।
श्याम कुंड जल से हो पावन,
पाऊं फिर दर्शन मन भावन,
मन को मिले आराम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटू धाम,
मेरा दिल नहीं लगता।
ज्योत जगाऊं भजन सुनाऊं,
कहे सचिन भावों से रिझाऊं,
बन जाऊं तेरा श्याम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटू धाम,
मेरा दिल नहीं लगता।
आऊं ना खाटूधाम तो,
मेरा दिल नहीं लगता,
दिल नहीं लगता,
मन नहीं लगता,
क्या करें घनश्याम,
मेरा दिल नहीं लगता,
आऊं ना खाटूधाम तो,
मेरा दिल नहीं लगता।
Dil Nahi Lagta | Khatu Shyam Ji Bhajan | Amit Kalra Meetu | आऊं ना खाटू धाम तो मेरा दिल नहीं लगता