अष्टविनायक सिद्धि के दाता

अष्टविनायक सिद्धि के दाता


Latest Bhajan Lyrics

  अष्टविनायक,
सिद्धि के दाता,
अष्टविनायक,
सिद्धि के दाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता,
मेरा मन जुड़ा है,
तेरे संग गणेशा,
तेरे सिवा मुझको,
नज़र कुछ ना आता,
अष्ट विनायक,
सिद्धि के दाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता।

करके सवारी,
मूषक को तारा,
मन में बसो मेरे,
दे दो सहारा,
हे गणराया,
हे गणराया,
हो करके सवारी,
मूषक को तारा,
मन में बसो मेरे,
दे दो सहारा,
भक्त भगवान का,
तेरा मेरा नाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता,
अष्ट विनायक,
सिद्धि के दाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता।

तेरे ही नाम का,
सुमिरन करूं मैं,
होते ही भोर तेरी,
पूजा करूं मैं,
हे गणराया,
हे गणराया,
हो तेरे ही नाम का,
सुमिरन करूं मैं,
होते ही भोर तेरी,
पूजा करूं मैं,
दर्शन तेरा मुझको,
बड़ा है लुभाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता,
अष्ट विनायक,
सिद्धि के दाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता।

जिसपे कृपा हो,
देवा तुम्हारी,
मिटती है उसकी,
चिंताएं सारी,
हे गणराया,
हे गणराया,
हो जिसपे कृपा हो,
देवा तुम्हारी,
मिटती है उसकी,
चिंताएं सारी,
तेरे चरणों में ही,
मन ये सुखपाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता,
अष्ट विनायक,
सिद्धि के दाता,
ले लो शरण अपनी,
ओ मेरे विधाता।
 

 


अष्टविनायक सिद्धि के दाता | Asth Vinayak Sidhi Ke Daata | Ganesh Songs | Ashtvinayak Bhajan | Ganesh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post