मैं दीवाना हूँ शेरावाली का भजन

मैं दीवाना हूँ शेरावाली का भजन

(मुखड़ा)
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
आना-जाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

(अंतरा)
भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
जो दीवाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मेरा गाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
दर सुहाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
दर्शन पाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

ये अविनाश कम नहीं होता,
ये अविनाश कम नहीं होता,
ये अविनाश कम नहीं होता,
वो खजाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।

(पुनरावृत्ति)
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
आना-जाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।।


Main Deewana hu Sherawali ka | मैं दीवाना हूँ शेरावाली का | Avinash Jhankar | Bhajan Sangeet

song: Main Deewana Hoon Sherawali ka
(मैं दीवाना हूँ शेरावाली का)
Singer: Avinash Jhankar
Lyrics: Nawab Kosar jii
Cont.No.9424706847

Next Post Previous Post