जयति जय जय हो खाटूधाम

जयति जय जय हो खाटूधाम

Latest Bhajan Lyrics

 जयति जय जय हो खाटूधाम,
जयति जय जय हो खाटूधाम,
श्याम का नाम अमर है जग में,
अमर है खाटू धाम।

सब कहते हारे का सहारा,
तीन बाण कर में है धारा,
सुन्दर मुखड़ा सबसे न्यारा,
हम भक्तों को लगता प्यारा,
सबसे सुन्दर रूप सजीला,
सुन्दर तेरा नाम,
जयति जय जय हो खाटूधाम।

बाबा लीले की असवारी,
मोरछड़ी की महिमा भारी,
दर्शन को आते नर नारी,
हाथ निशान उम्मीदें भारी,
खाली झोली भर ले जाते,
बनते बिगड़े काम,
जयति जय जय हो खाटूधाम।

श्याम धणी खाटू के राजा,
हर गरीब को तूने नवाज़ा,
बाबा आज सभा में आजा,
एकबार आकर झलक दिखाजा,
कहे चम्पा चेतन तू रटले,
श्याम श्याम श्री श्याम,
जयति जय जय हो खाटूधाम।

 


जय हो खाटूधाम | Jai Ho Khatu Dham | खाटू की पावन भूमि और बाबा श्याम की महिमा | by Chaitanya Dadhich

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post