मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे

मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

  मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे,
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।

मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई,
तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।

ऐसी ठोकर लगाई,
बेड़ा पार कर दिया,
गौतम नारी अहिल्या का,
उद्धार कर दिया,
हर लो हर लो,
हमारी भी तुम पीड़ सांवरे,
मेरी जागेगी सोई,
तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।

छोड़ करके गरूढ़,
नंगे पांव दौड़े थे,
गज के बंधन प्रभु,
आप ने तोड़े थे,
काटो काटो पापों की,
जंजीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई,
तकदीर सांवरे
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।

विष का अमृत बनाना,
तेरा काम है,
इस लिए दीन बंधु,
बाबा तेरा नाम है,
तेरे दर्शन को मन है,
अधीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई,
तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।

श्याम सुंदर की,
आँखों का तारा है
सारी दुनिया में,
हारे का सहारा है तू,
अपनी भक्ति की सौंप दे,
जागीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई,
तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खींच दे,
लकीर सांवरे।
 

 


SSDN:-मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे | New Krishna bhajan | New Radha Krishna bhajan |#krishna

Next Post Previous Post