मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो बाय बाय

मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो बाय


Latest Bhajan Lyrics
 
 मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय,
मेरी खाटू वाली गाड़ी,
छुट ना जाये जाये,
फागन है आया,
बाबा ने बुलाया,
पहली गाड़ी का मैंने,
टिकट कटवाया,
हो आज खुशी से मनवा देखो,
मेरा झुमा जाए,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय।

कैसा होगा वो नजारा,
बाबा यहाँ पर रहते है,
मैंने सुना है बाबा के चरणों,
पावन गंगा बहती है,
संसार के सुख तेरे दर पर,
मिल जाये जाये,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय।

सोचता हूं क्या मैं लाऊ,
तुझको क्या मैं चढ़ाउगा,
आस बस ये मन में लाया,
रज रज दर्शन पाऊ मैं,
तेरे दर्शन का सुख मुझको,
मिल जाये जाये,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय।

सारा जग है दीवाना,
खाटू के मेरे श्याम का,
मैंने नही देखा नजारा,
अब तक तेरे धाम का,
अब तो एक पल मुझसे,
रहा ना जाये जाये,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय।

मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय,
मेरी खाटू वाली गाड़ी,
छुट ना जाये जाये,
फागन है आया,
बाबा ने बुलाया,
पहली गाड़ी का मैंने,
टिकट कटवाया,
हो आज खुशी से मनवा देखो,
मेरा झुमा जाए,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो,
बाय बाय।
 

 


Mujhe Mammy Papa Jaldi Bolo | Khatu Shyam Special Bhajan {New 2018} Sushil Gautam #JMD Music & Films

Next Post Previous Post