(मुखड़ा) जाने वाले एक संदेशा, मेरी माँ से कह देना, एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
(अंतरा) जिसको मैया दर पे बुलाए, किस्मत वाले होते हैं, जो मैया से मिल नहीं पाते, छुप-छुप करके रोते हैं,
जितनी परीक्षा ली है मेरी, और किसी की ना लेना। एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
तूने कौन सा काम किया है, दर पे तुझको बुलाया है, मैंने कौन सा पाप किया है, दिल से मुझे भुलाया है, एक बार मुझे दर पे बुलाले, इतनी कृपा कर देना।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
मुझको ये विश्वास है दिल में, मेरा बुलावा आएगा, मैया जी का दर्शन करके, जीवन सफल हो जाएगा, उससे जाकर इतना कहना, मेरा भरोसा टूटे ना। एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
कैसी लगती है मेरी मैया, मुझको ज़रा बताओ तो, ममता मयी मैया की महिमा, मुझको ज़रा सुनाओ तो, बनवारी भक्तों की दुहाई, मेरी तरफ से दे देना। एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) जाने वाले एक संदेशा, मेरी माँ से कह देना, एक दीवाना याद में रोए, उसको दर्शन दे देना।।
आंखे भर आएंगी जब महसूस करोगे इस भजन को || Soulful Mata Rani Bhajan || Shrinivas Sharma