जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई लिरिक्स

जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई,
नैनों की कटारी वारी वारी,
छुई छुई छतियन से उतर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई।

प्रेम की लरी अरी दृग दोनो,
बरस परी मोती सी बिखर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई,
नैनों की कटारी वारी वारी,
छुई छुई छतियन से उतर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई।

अब पल पलक टरत नहीं टारे,
छीन छोरत जनु जान निकर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई,
नैनों की कटारी वारी वारी,
छुई छुई छतियन से उतर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई।

नैनों की कटारी वारी वारी,
पलकन मारी,
जादू की पिटारी,
दृग छुई मुई कर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई,
नैनों की कटारी वारी वारी,
छुई छुई छतियन से उतर गई,
जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई।


Jadu bhari teri ankhe jidhar gayi - Indresh Ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post