करके तैयारी अयोध्या बालम जाऊंगी
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी,
हो अब ना मानूंगी,
अयोध्या पीया जाऊंगी,
अयोध्या में जाके,
राम गुण गाके,
मैं हर्षाऊंगी,
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी।
बड़ी वो पावन भूमि,
श्री राम यहां जन्मे,
दर्श करूं उस धरा का,
लगन लगी मेरे मन में,
करके नजारा प्यारा प्यारा,
मैं मुस्काऊंगी,
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी।
राम जन्म भूमि पे,
महकेगा ये जीवन,
सरयू जी में नहा के,
काया होगी कंचन,
मनवा खिलेगा,
सुख भी मिलेगा,
हाय मैं फल पाऊंगी,
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी।
अयोध्या जी में जाके,
मनी पर्वत देखुंगी,
देवो की इस धरती पे,
अपना सिर टेकूंगी,
जन्म सफल हो,
मुश्किल हल हो,
भाग जाऊंगी,
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी
अयोध्या जी की माटी,
बड़ी ही पुन्य भरी है,
स्वर्ग जैसी ये भूमि राम ने,
धन्य करी है,
दामन वो भरती,
दुखड़ों को हरती,
खुशियां लाऊंगी,
करके तैयारी अयोध्या,
बालम जाऊंगी।
Ayodhya Dhaam Bhajan ~ कर दे तैयारी अयोध्या बालम जाऊंगी !! Kar De Tyari Ayodhya Balam Jaungi | Kiran