मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया,
मुझको तू अपना बनाले,
दुनिया की ठोकर खाया,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया।
उज्जैन नगरिया ऐसी,
कण कण मैं शंकर जैसी,
आते संकट टल जाये,
किरपा बाबा की ऐसी,
मेरी भी अर्जी सुनलो,
मुझ पर भी करदो साया,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया।
दरबार की महिमा न्यारी,
महाकाल की छवि है प्यारी,
हार पल मैं नमन करता हूं,
जय जय भोले भंडारी,
तेरा दास हूं मेरे बाबा,
है मुझको सबने सताया,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया।
मैं तेरा ही हूं,
जय जय,
तू मेरा ही है,
जय जय,
तेरा भजन जो गाऊं,
तेरा प्यार मैं पाऊं,
जय जय।
मुझको तू अपना बनाले,
दुनिया की ठोकर खाया,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया।
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया,
मेरे महाकाल सरकार,
मैं तेरी शरण में आया।
Mere Mahakal Sarkar || Nitin Bagwan Bhajan Present || sawan special Bhajan aayushmalibhajan