आकाश में प्रभु की स्तुति लिरिक्स

आकाश में प्रभु की स्तुति


Latest Bhajan Lyrics

आकाश में प्रभु की स्तुति,
पृथ्वी पर शांति,
उद्धारकर्ता जन्मा है,
वह इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।

पराक्रमी परमेश्वर,
अनंतकाल का पिता,
अद्भुत युक्ति करनेवाला,
शांति का राजकुमार,
वो इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।

उसकी प्रभुता बढ़ती रहेगी,
उसके राज्य का अंत न होगा,
वो इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।

हमको बचाने आया जगत में,
प्रेम और सच्चाई लाया जगत में,
वो इम्मानुएल प्रभु हमारे साथ है।

Akash Mein Prabhu Ki Stuti | आकाश में प्रभु की स्तुति | New Hindi Christmas Song | Filadelfia Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post