अब्बा खुदा तू है मेरा लिरिक्स

अब्बा खुदा तू है मेरा लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

तू वो खुदा नहीं,
मुझको दर्द देकर,
खुश हो जाये।

तू वो पिता नहीं,
मुझको आंसू देकर,
चैन से सो जाये।

अब्बा खुदा तू है मेरा,
अब्बा पिता तू है मेरा।

की मैं खुश हूं तो,
तू खुश होता है,
मैं भी रोऊं तो,
तू भी रोता है।

अब्बा खुदा तू है मेरा,
अब्बा पिता तू है मेरा।

चौट मुझको लगे,
दर्द तुझको होता है,
मेरे आंसू के पहले,
तेरा आंसू बहता है।

हाथों को थामकर,
मुझको चलता है,
अपनी बाहों में,
मुझको उठाता है,
अपनी बाहों में,
हरदम उठाता है।

अब्बा खुदा तू है मेरा,
अब्बा पिता तू है मेरा।

आवाज दूं,
तू दोड़ा आता है,
सांस लेने के पहले,
तू हाजिर होता है,
ढाल बनकर मेरी,
रक्षा तू करता है,
अपनी निगाहों में,
हरदम तू रखता है,
अपनी पनाह में,
हरदम तू रखता है।

अब्बा खुदा तू है मेरा,
अब्बा पिता तू है मेरा।

Abba Khuda Tu Hai Mera /अब्बा खुदा तू है मेरा /with lyrics (hindi mashi song )/God Bless You


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post