गणपति पधारो ताता थैया करते

गणपति पधारो ताता थैया करते

गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते,
आपके पधारने से बिगड़े काम संवरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।

केवड़ा गुलाब जल से,
खूब धोया आंगना,
चंदन की चौकी ऊपर,
मखमल का बिछौना,
पार्वती लाला आकर,
आसन लगाइए,
रिद्धि और सिद्धि को भी,
संग लेकर आइए,
होके प्रसन्न, विघ्न
आप ही तो हरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।

मोरेया रे बप्पा मोरेया रे।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे।।

वक्रतुण्ड है गजानन है,
शिव के दुलारे लाल,
शीश पे सुंदर मुकुट विराजे,
गल मोतियों की माल,
एक दंत चार भुजाएं,
केसर तिलक है ढाल,
मूषक की सवारी,
वेश अद्भुत है विशाल,
दयावान हाथों से तेरे,
माणिक मोती झरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।

मोरेया रे बप्पा मोरेया रे।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे।।

आओ गणराज कहाँ,
सूरत छिपा ली है,
पान पुष्प मेवा लाए,
लड्डुवन की थाली है,
भक्तों की विनती प्रभु,
कभी नहीं टाली है,
कमल सरल ने प्रीत,
आपसे लगा ली है,
अन्न धन के भंडार हो देवा,
लख्खा के हो भरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।

गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते,
आपके पधारने से बिगड़े काम संवरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।


Ganpati Padharo By Lakhbir Singh Lakkha [Full Song] I Ganpati Padharo

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post