धरती अम्बर में हो रही जय जयकार लिरिक्स Dharati Amber Me Ho Rahi Jay Jaykar Lyrics

धरती अम्बर में हो रही जय जयकार लिरिक्स Dharati Amber Me Ho Rahi Jay Jaykar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

धरती अम्बर में हो रही,
जय जयकार
क्या नर क्या नारी,
हर कोई करे पुकार।

चेहरे पे इतना तेज है की,
सूरज फिका पड़ जाये,
जो कदम रखे वो मिट्टी पे,
मिट्टी सोना बन जाये।

बांहों में बल,
ना होते विफल,
कैसे मैं करू गुणगान,
श्रीराम जय जय श्री राम,
श्री राम,
जय जय श्री राम।

ना धुरंधर उनसा,
ना कोई उनसा वीर,
सिर धड़ से अलग कर,
चलता उनका तीर।

सत्य की राह पे चलना है,
मेरे राम ने सिखलाया,
न्याय की खातिर,
बाहुबली बाली को,
मार गिराया।
 
आरंभ भी वो ही,
वो ही अंत भी हैं,
उनसे ही सुबहा और शाम,
श्रीराम जय जय श्री राम,
श्री राम,
जय जय श्री राम।

घन घन घोर उठे,
बदल गरजे,
लंका थर थर थर्राये,
अनदेखी सी एक छवि है,
जो लाखों को मार गिराये,
वो कौन है जो बढ़ता ही चले,
हर लेता सबके प्राण,
श्री राम जय जय श्रीराम,
श्री राम,
जय जय श्री राम।

Shri Ram ( राम भजन ) Deepak Rana Latest Ram Bhajan | Rohit Panchal Ft. Shrey Musafir | Gana Factory


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें