गुरुदेव दया कर दो मुझ पर लिरिक्स Gurudev Daya Kardo Mujhpar Lyrics
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
मुझे अपनी शरण में रहने दो,
मुझे ज्ञान के सागर से स्वामी,
अब निर्मल गागर भरने दो।
तुम्हारी शरण में जो कोई आया,
पार हुआ वो एक ही पल में,
इसी दर पे हम भी आये हैं,
इस दर पे गुजारा करने दो।
सर पे छाया घोर अंधेरा,
सूझत नाँही राह कोई,
ये नयन मेरे और ज्योत तेरी,
इन नयनों को भी बहने दो।
चाहे डुबा दो चाहे तैरा दो,
मर भी गये तो देंगे दुआएं,
ये नाव मेरी और हाथ तेरे,
मुझे भवसागर से तरने दो।
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
मुझे अपनी शरण में रहने दो,
मुझे ज्ञान के सागर से स्वामी,
अब निर्मल गागर भरने दो।
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
मुझे अपनी शरण में रहने दो,
मुझे ज्ञान के सागर से स्वामी,
अब निर्मल गागर भरने दो।
तुम्हारी शरण में जो कोई आया,
पार हुआ वो एक ही पल में,
इसी दर पे हम भी आये हैं,
इस दर पे गुजारा करने दो।
सर पे छाया घोर अंधेरा,
सूझत नाँही राह कोई,
ये नयन मेरे और ज्योत तेरी,
इन नयनों को भी बहने दो।
चाहे डुबा दो चाहे तैरा दो,
मर भी गये तो देंगे दुआएं,
ये नाव मेरी और हाथ तेरे,
मुझे भवसागर से तरने दो।
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
गुरुदेव दया कर दो मुझ पर,
मुझे अपनी शरण में रहने दो,
मुझे ज्ञान के सागर से स्वामी,
अब निर्मल गागर भरने दो।
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा | चेतावनी भजन | प्रकाश गाँधी | PMC संत संदेश | New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।