हे प्रभु आनन्ददाता ज्ञान हमको दीजिये
हे प्रभु आनन्ददाता,
हे प्रभु आनन्ददाता,
ज्ञान हमको दीजिये।
शीघ्र सारे दुर्गुणों को,
दूर हमसे कीजिये,
हे प्रभु आनन्ददाता,
ज्ञान हमको दीजिये।
लीजिए हमको शरण में,
हम सदाचारी बनें,
ब्रह्मचारी धर्मरक्षक,
वीर व्रतधारी बनें,
हे प्रभु आनन्ददाता,
ज्ञान हमको दीजिये।
निंदा किसी की हम किसी से,
भूलकर भी ना करें,
ईर्ष्या कभी भी हम किसी से,
भूलकर भी ना करें।
सत्य बोलें झूठ त्यागें,
मेल आपस में करें,
दिव्य जीवन हो हमारा,
यश तेरा गाया करें।
जाये हमारी आयु हे प्रभु,
लोक के उपकार में,
हाथ डालें हम कभी ना,
भूलकर अपकार में।
मातृभूमि मातृसेवा हो,
अधिक प्यारी हमें,
देश की सेवा करें,
निज देश हितकारी बनें।
कीजिए हम पर कृपा,
ऐसी हे परमात्मा,
मोह मद मत्सर रहित,
होवे हमारी आत्मा।
प्रेम से हम गुरुजनों की,
नित्य ही सेवा करें,
प्रेम से हम दुखी जनों की,
नित्य ही सेवा करें।
He Prabhu Anand Data | Hindi Devotional Song | Prayer Song | हे प्रभु आनंद दाता प्रार्थना
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।