कन्हैया ताले तोड़ आया
मथुरा से गोकुल में,
इक चोर आया,
कन्हैया ताले तोड़ आया।
नंद बाबा के घर में आया,
वासुदेव देवकी का जाया,
ऐसे लल्ला को देखते ही,
भक्तों का मन हर्षाया,
कहलाया नंदनंदन,
करते हैं सब वंदन,
ले अवतार आया,
कन्हैया ताले तोड़ आया।
राधे का मीत कन्हाई है,
सुन बंसी दौड़ी आयी है,
उसने कहा सुन राधे रानी क्यूं,
अपनी प्रीत भुलाई है,
पक्का है वादे से,
मिलने को राधे से,
यमुना से पार आया,
कन्हैया ताले तोड़ आया।
गोकुल मथुरा और वृन्दावन,
इनकी मिट्टी समझो चन्दन,
इस दास की विनती है,
अब लाज राख लो हे भगवन,
माथे पे मैं लगाने,
किस्मत को चमकाने,
तेरे द्वार आया,
कन्हैया ताले तोड़ आया।
कन्हैया ताले तोड़ आया kanhaiya tale tod aaya // SHRI PAPPU SHARMA JI KHATU WALE
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।