मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना, ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना, हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरे जैसा कोई नहीं आज संसार में,
बड़ा ही आनंद मिला सांवरे के प्यार में, मैं तो झूम झूम गाऊं ये तराना, ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना, हमारे घर श्याम आये हैं।
भाग्य मेरे जाग उठे दया हुई श्याम की, आज मुझे खुशी मिली सांवरे के नाम की, मैं तो सबको चाहू बताना, ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरी जो तमन्ना थी पूरी हुई आज है, सांवरे के नाम की ख़ुशी मिली आज है, तेरे नाम का दीवाना ये जमाना, ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना, हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना, हमारे घर श्याम आये हैं, हमारे घर श्याम आये हैं।
Meri Khushiyon का रहा ना ठिकाना || Sadhvi Purnima Ji || Latest Devotional Song || 2015 #Bhaktigeet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.