रघुकुल के रघुनन्दन स्वागत करें
माथे पे तिलक करने,
आया जगत ये सारा,
रघुकुल के रघुनन्दन,
स्वागत करें तुम्हारा,
भगवा कलर का ध्वज,
लगता अवध में प्यारा,
रघुकुल के रघुनन्दन,
स्वागत करें तुम्हारा।
है सत्य ये सनातनी,
श्री राम जी की भूमि,
सुन्दर लगे सिंहासन,
दुनिया खुशी से झूमी,
धरती पे आज उतरा है,
चाँद और सितारा,
रघुकुल के रघुनन्दन,
स्वागत करें तुम्हारा।
सीताजी साथ आई,
लक्ष्मण भी साथ आये,
हनुमान जी खुश है,
अपना गदा उठाये,
श्री रामजी के नाम का,
गूंजे सदा जयकारा,
रघुकुल के रघुनन्दन,
स्वागत करें तुम्हारा।
Shri Ram Bhajan 2024 | स्वागत करें तुम्हारा | Swagat Kare Tumhara | Suraj Kumar| Ram Mandir Ayodhya