रहते उज्जैन में बाबा महाकाल

रहते उज्जैन में बाबा महाकाल


रहते उज्जैन में बाबा महाकाल
करते भक्तों को है भक्ति से निहाल
भक्ति में तेरी हुआ मालामाल
रहते उज्जैन में बाबा महाकाल।

भोले इस जीवन का तू ही है आधार
दुनिया देती धोखा तू ही लेता संभाल
मेरा अभिमान तू, तू ही स्वाभिमान
करते भक्तों को है भक्ति से निहाल
भक्ति में तेरी हुआ मालामाल
रहते उज्जैन में बाबा महाकाल।

अच्छा हूं बुरा हूं, पर हूं मैं तेरा लाल
भोले की चौखट का मैं हूं सेवादार
तेरी सेवा में ही बीते सुबह और शाम
करते भक्तों को है भक्ति से निहाल
भक्ति में तेरी हुआ मालामाल
रहते उज्जैन में बाबा महाकाल।

उज्जैनी है विक्रम की प्यारी वो नगरी
शिप्रा तट, महाकाल संग, राजे हरसिद्धि
भोले भक्तों पर तो रहते हैं दयाल
करते भक्तों को है भक्ति से निहाल
भक्ति में तेरी हुआ मालामाल
रहते उज्जैन में बाबा महाकाल।


RAHTE UJJAIN ME BABA MAHAKAL | MAHAKAL NEW BHAJAN | PANDIT MANOJ NAGAR | MAHAKAL SAWARI |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post