उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
यो राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम,
यो राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम...
इनके नैना माहि राम,
इनके हृदय माहि राम,
इनके रोम रोम में राम,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम...
इनमें राम नाम की भक्ति,
इनमें राम नाम की शक्ति,
आको राम शरण में धाम,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम...
ये राम सिया का प्यारा,
अंजनी का लाल दुलारा,
आको राम चरण में ध्यान,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम...
कोई भक्त नहीं है ऐसा,
मेरे बालाजी के जैसा,
गावे दास भक्त गुणगान,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम...
uthe to bole ram baithe to bole ram (उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम) Vikasnathji bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics