येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
येशु मसीह तेरे जैसा,
है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमां,
और महिमा गाए जमीन
येशु मसीह तेरे
जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमां ,
और महिमा गाए जमीन
हम गायें हो-सना ,
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा
हम गायें हो-सना,
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा
प्यारे पिता तूने हम से
कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को,
अपने बेटे को कुर्बान किया
प्यारे पिता तूने हम से
कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को,
अपने बेटे को कुर्बान किया
हम गायें हो-सना,
तू राजाओं का है राजा - 2
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा - 2
हम गायें हो-सना,
तू राजाओं का है राजा - 2
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा - 2
Yeshua Ministries - Hum Gaye Hosanna (Yeshu Masih) (Yeshua Band) Official Lyric Video 2006
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।