शेरोवाली दा दरबार प्यारा लगदा भजन

शेरोवाली दा दरबार प्यारा लगदा भजन

(मुखड़ा)
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।

(अंतरा)
है स्वर्ग और बैकुंठ,
चरणों में माँ तुम्हारे,
झुकते तुम्हारे आगे,
माँ, देवता भी सारे,
माँ भगवती ये सृष्टि,
माँ भगवती ये सृष्टि,
तूने ही है सँभाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।

तेरे रूप हैं हजारों,
लाखों तेरी भुजाएँ,
नवदुर्गा रूप में तू,
नवरात्रों में माँ आए,
करुणामयी माँ तू ही,
करुणामयी माँ तू ही,
करुणा लुटाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।

हम हैं तुम्हारे बच्चे,
पग-पग तू सँभाले,
जीवन किया है हमने,
मैया तेरे हवाले,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
तू ही बनाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।

(पुनरावृति)
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
 


#navratrispecial | Ambey Maa Bhawani da Darbar | Mahant Hari Bhaiya Vyas | MH Bhakti

Title - Ambe Maa Bhawani Da Darbar ( अम्बे मां भवानी दा दरबार )
Singer & Lyrics - Mahant Hari Bhaiya Vyas
Music - Vijay Gotharwal
Video - Konark Art

Next Post Previous Post