कैसे करूं तेरी पूजा भवानी
कैसे करूं तेरी पूजा भवानी,
कैसे करूं तेरी पूजा भवानी,
कैसे करूं तेरी पूजा।
जल चढ़ाऊं वो नहीं शुद्ध मां,
वो मछली का जूठा भवानी,
वो मछली का जूठा,
कैसे करूं तेरी पूजा भवानी।
दूध चढ़ाऊं वो नहीं शुद्ध मां,
वो बछड़े का जूठा भवानी,
वो बछड़े का जूठा,
कैसे करूं तेरी पूजा भवानी।
फूल चढ़ाऊं वो नहीं शुद्ध मां,
वो भंवरे का जूठा भवानी,
वो भंवरे का जूठा,
कैसे करूं तेरी पूजा भवानी।
नवरात्रि special bhajan# "कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी"
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।