लंका में डंका बजाए गयो रे मेरो प्यारो बलि
लंका में डंका बजाए गयो रे मेरो प्यारो बलि
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि
प्यारो बली मेरा बाहुबली
बाहुबली मेरो बजरंगबली।
वो ललकारे और दहाड़े
दुष्टों की भुजा उखाड़े
हाथों से जकड़ बालों को पकड़े
धरती पर रगड़ कर मारे
दुष्टों में देखो मची खलबली
फूंक डाली है
रावण की हर एक गली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
रावण को बहुत समझाया
पर उसकी समझ में ना आया
दुष्टों ने पूंछ को जलाया
हनुमत भी ध्यान लगाया
और जैसे ही
रघुवर की आज्ञा मिली
लंका में डंका बजाए बली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
शिव शंकर के हैं अवतारी
बात माने ये दुनिया सारी
सब जानो बात एक प्यारी
पूंछ में है मां गौरा हमारी
शक्ति पे किसी की
ना शक्ति चली
और सोने की लंका पल में जली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
सदा भक्तों को देते सहारा
दास इनका कभी भी ना हारा
ये दयालु जो करते इशारा
तो मुकेश का चलता गुजारा
सदा भक्तों की
बगिया है फूली फली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि
प्यारो बली मेरा बाहुबली
बाहुबली मेरो बजरंगबली।
मेरो प्यारो बलि
प्यारो बली मेरा बाहुबली
बाहुबली मेरो बजरंगबली।
वो ललकारे और दहाड़े
दुष्टों की भुजा उखाड़े
हाथों से जकड़ बालों को पकड़े
धरती पर रगड़ कर मारे
दुष्टों में देखो मची खलबली
फूंक डाली है
रावण की हर एक गली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
रावण को बहुत समझाया
पर उसकी समझ में ना आया
दुष्टों ने पूंछ को जलाया
हनुमत भी ध्यान लगाया
और जैसे ही
रघुवर की आज्ञा मिली
लंका में डंका बजाए बली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
शिव शंकर के हैं अवतारी
बात माने ये दुनिया सारी
सब जानो बात एक प्यारी
पूंछ में है मां गौरा हमारी
शक्ति पे किसी की
ना शक्ति चली
और सोने की लंका पल में जली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
सदा भक्तों को देते सहारा
दास इनका कभी भी ना हारा
ये दयालु जो करते इशारा
तो मुकेश का चलता गुजारा
सदा भक्तों की
बगिया है फूली फली
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि।
लंका में डंका बजाए गयो रे
मेरो प्यारो बलि
प्यारो बली मेरा बाहुबली
बाहुबली मेरो बजरंगबली।
Mero Bahubali,Hanuman bhajan,मेरो बाहुबली, MukeshSawariya9997730575#viral#trending #new#bhakti#song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
