तेरी जय हो बजरंगी मेरे प्यारे बजरंगी

तेरी जय हो बजरंगी मेरे प्यारे बजरंगी

 
तेरी जय हो बजरंगी मेरे प्यारे बजरंगी

मेरे राम भक्त बजरंगी की हर बात निराली है,
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जय हो बजरंगी, राम दुलारे बजरंगी,
तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी,

आओ सब मिल केसरी नंदन की हम महिमा सुनाएं,
हम तेरी महिमा सुनाएं, हम तेरी महिमा सुनाएं,
बाल समय रवि भक्ष लियो, तब देव दनुज घबराए,
देव दनुज घबराए, तब देव दनुज घबराए,
वज्र प्रहार सहा हनु पे, तब हनुमान कहलाए,
महावीर की अमर कथा हम जन-जन तक पहुंचाएं,
राम भक्त गाथा दुखों को मिटाने वाली है,
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है,

मात सिया का पता लगाने जाते बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी, राम जी के प्यारे बजरंगी,
भाई लखन के लिए संजीवनी लाते बजरंगी,
संजीवनी लाते बजरंगी, संजीवनी लाते बजरंगी,
मान देकर ब्रह्मास्त्र में बंध जाते हैं बजरंगी,
बंध जाते हैं बजरंगी,
रावण का अभिमान क्षीण कर आते बजरंगी,
क्षीण कर आते बजरंगी,
बड़ी-बड़ी विपदाएँ जिसने पल में टाली है,
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है,

तेरी भक्ति, तेरी पूजा से मिलती शक्ति,
मिलती है शक्ति, मिलती है शक्ति,
सोए भाग्य जगाने की मिल जाती हर युक्ति,
मिल जाती हर युक्ति, मिल जाती हर युक्ति,
भक्त जनों को शरण में रख लो, ऐसी है विनती,
प्रभु जी ऐसी है विनती,
जन्म-मरण के बंधन से मिल जाए फिर मुक्ति,
मिल जाए फिर मुक्ति,
अंजनी पुत्र की शोभा मन हरषाने वाली है,
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जय हो बजरंगी, राम दुलारे बजरंगी,


Teri Jai Ho Bajrangi | हनुमानजी का भजन | Harsh Mandloi | Most Popular Hanuman Bhajan of 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post