सारे भक्तों बजाओ ताली कि नाच रही शेरावाली

सारे भक्तों बजाओ ताली कि नाच रही शेरावाली


Latest Bhajan Lyrics

सारे भक्तों बजाओ ताली,
कि नाच रही शेरावाली,
राधा भी आई रूक्मिणी भी आई,
देखो कान्हा बजा रहे ताली,
कि नाच रहीं शेरावाली।

सीता भी आई लक्ष्मण भी आये,
देखो रामा बजा रहे ताली,
कि नाच रहीं शेरावाली।

गौरा भी आई गणपति भी आये,
देखो भोले बजा रहे ताली,
कि नाच रहीं शेरावाली।

लक्ष्मी भी आई नारद भी आये,
देखो विष्णु बजा रहे ताली,
कि नाच रहीं शेरावाली,
सारे भक्तों बजाओ ताली,
कि नाच रहीं शेरावाली।


सारे भक्तों बजाओ ताली, कि नाच रहीं शेरावाली


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post