भोले बाबा की बारात आई Bhole Baba Ki Barat Aayi
भोले बाबा की बारात आई लिरिक्स Bhole Baba Ki Barat Aayi Lyrics
भोले बाबा की बारात आई,
सारी दुनिया में जय जयकार है,
खुशियां ही खुशियां लाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
नंदी पे चढ़ भोले बाबा,
गौरा बिहाने आए हैं,
भूत प्रेतों के संग वो अपनी,
सारी सेना लाए हैं,
देखो सबने है धूम मचाई,
सारी दुनिया में।
बाबा का है रूप निराला,
देख देख के मन भरता नहीं,
जैसी बाबा मौज हैं करते,
ऐसी कोई करना नहीं,
तन पे है भस्म रमाई,
सारी दुनिया में।
गौरा माँ है सबसे सुंदर,
रूप ना देखा जाए,
श्रृष्टि की सारी सुंदरता,
माँ को देख शर्माए,
माँ ने अदभुत छवि बनाई,
सारी दुनिया में।
भोला बाबा दूल्हा हैं और,
दुल्हन बड़ी निराली है,
दोनों ने मिलके ये सारी,
श्रृष्टि आप संभाली है,
क्या जोड़ी है आप बनाई,
सारी दुनिया में।
शिवरात्रि ही खुशियां हम तो,
नाच नाच के मनायेंगें,
माँ बाबा का प्यार निराला,
एक साथ ही पाएंगे,
शिवरात्रि की सबको बधाई,
सारी दुनिया में।
सारी दुनिया में जय जयकार है,
खुशियां ही खुशियां लाई,
सारी दुनिया में जय जयकार है।
नंदी पे चढ़ भोले बाबा,
गौरा बिहाने आए हैं,
भूत प्रेतों के संग वो अपनी,
सारी सेना लाए हैं,
देखो सबने है धूम मचाई,
सारी दुनिया में।
बाबा का है रूप निराला,
देख देख के मन भरता नहीं,
जैसी बाबा मौज हैं करते,
ऐसी कोई करना नहीं,
तन पे है भस्म रमाई,
सारी दुनिया में।
गौरा माँ है सबसे सुंदर,
रूप ना देखा जाए,
श्रृष्टि की सारी सुंदरता,
माँ को देख शर्माए,
माँ ने अदभुत छवि बनाई,
सारी दुनिया में।
भोला बाबा दूल्हा हैं और,
दुल्हन बड़ी निराली है,
दोनों ने मिलके ये सारी,
श्रृष्टि आप संभाली है,
क्या जोड़ी है आप बनाई,
सारी दुनिया में।
शिवरात्रि ही खुशियां हम तो,
नाच नाच के मनायेंगें,
माँ बाबा का प्यार निराला,
एक साथ ही पाएंगे,
शिवरात्रि की सबको बधाई,
सारी दुनिया में।
BHOLE BABA KI BAARAT AAI (BY-MANINDER JI) MAA VAISHNO DEVI BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |