गणपति की निकली सवारी लिरिक्स Ganpati Ki Nikali Savari Lyrics

गणपति की निकली सवारी लिरिक्स Ganpati Ki Nikali Savari Lyrics

गणपति की निकली सवारी लिरिक्स Ganpati Ki Nikali Savari Lyrics

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
माता तोरी पार्वती,
पिता महादेवा,
स्वागत करो,
श्री गणपति गजानन का,
गणपति बप्पा मोरिया।

चमके गणेश का मुखड़ा ऐसे,
कई चांद निकले हो इक साथ जैसे,
क्या बात है वाह क्या बात है।

जय हो चमके गणेश का मुखड़ा ऐसे,
कई चांद निकले हो इक साथ जैसे,
जो देखे जाऐ बलिहारी,
गणपति की निकली सवारी।

आये हाये है हर तरफ स्वर्ग जैसा नजारे,
धरती पे उतरे हैं सारे सितारे,
जय जय गणेशा जय गणराया,
है हर तरफ स्वर्ग जैसा नजारे,
धरती पे उतरे हैं सारे सितारे,
बाजे नगाड़े कही उड़ता गुलाल है,
देवा के भक्तों की भक्ति कमाल है,
पहले से ज्यादा खुशी अबके साल है,
सबके ही हाथें में मोदक के थाल हैं,
भोग लगाऐ बारी बारी,
गणपति की निकली सवारी।

तकदीर भक्तों की है जिनके हाथ में,
आऐ हैं वो रिद्धि सिद्धी के साथ में,
जय जय गणेशा जय गणराया,
तकदीर भक्तों की है जिनके हाथ में,
आऐ हैं वो रिद्धी सिद्धी के साथ में,
मुस्काऐ तो इत्र महके हवा में,
गणपति मोरया की धुन हर दिशा में,
जै धोष ऐसी हुई है जहाँ में,
जय कारे उड़ के गऐ आसमाँ में,
शिव गौरी जाऐं वारी वारी,
गणपति की निकली सवारी।

फिर आज भक्तों के जागे नसीब हैं,
सिद्धी विनायक हमारे करीब हैं,
जय जय गणेशा जय गणराया,
फिर आज भक्तों के जागे नसीब हैं,
सिद्धी विनायक हमारे करीब हैं,
हम फूल श्रद्धा के अर्पण करेंगें,
जी भर के देवा के दर्शन करेंगें,
गाँऐगे आरती वन्दन करेंगें,
गणनायक का अभिनन्दन करेंगे,
देवा के हम हैं पुजारी,
गणपति की निकली सवारी।

जय हो चमके गणेश का मुखड़ा ऐसे,
कई चांद निकले हो इक साथ जैसे,
जो देखे जाऐ बलिहारी,
गणपति की निकली सवारी।


Ganpati Ki Nikli Sawari - Lakhbir Singh Lakkha | Ganpati Song | Ganesh Chaturthi Special


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें