शेरांवाली हमारे घर आई रे
शेरांवाली हमारे घर आई रे,
मैं तो झूम झूम गाऊं बधाई रे,
मेरी मैया हमारे घर आई रे,
मैं तो झूम झूम गाऊं बधाई रे,
शेरांवाली मेरे घर आई।
कभी देखूं इधर कभी देखूं उधर,
मेरी अखियां खुशी से भर आई रे,
मैं तो झूम झूम गाऊं बधाई रे,
शेरांवाली मेरे घर आई रे।
ओढ़े चुनरीया लाल,
किए सोलह श्रृंगार,
वो तो शेर पे चढ़ के आई रे,
मैं तो झूम झूम गाऊं बधाई रे,
शेरांवाली हमारे घर आई रे।
ढोल बजने लगे छैणे बजने लगे,
सारे भगतों ने धूम मचाई रे,
मैं झूम झूम गाऊं बधाई रे,
शेरांवाली हमारे घर आई रे।
मां दा दर्शन करुंगी,
मैं तो झोली भरुंगी,
आज सच्ची है जोत जलाई रे,
मैं तो झूम झूम गाऊं बधाई रे,
शेरांवाली हमारे घर आई रे।
नवरात्रि स्पेशल ढोल बजने लगे छैने बजने लगे कीर्तन समाप्ति पर धमाकेदार नाचने वाला नया बधाई गीत
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं