ममतामयी ओ मैया लिरिक्स
ममतामयी ओ मैया,
हमको भी अब बुलाओ,
ममतामयी ओ मैया,
हमको भी अब बुलाओ,
हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
मां हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ।
बरसों से शेरों वाली,
तेरी राह तक रहे हैं,
पूजा की थाली लेकर,
विनती भी कर रहे हैं,
टूटे ना आस दाती,
विश्वास को बढ़ाओ,
हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
मां हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
ममतामयी ओ मैया।
अंबे भवानी सुन लो,
मैं दास हूं तुम्हारा,
क़िस्मत बनाने वाली,
मैं हूं क्यों मारा मारा,
महाकाली वैष्णव वाली,
अब कष्ट को मिटाओ,
हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
मां हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
ममतामयी ओ मैया।
तेरी शेर है सवारी,
तू है त्रिशूल धारी,
कहते हैं भोले शंकर,
तू काटे विपदा सारी,
संयोग बोले मैया,
अब राह तो दिखाओ,
हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
मां हम हैं खड़े भंवर में,
हमें पार तो लगाओ,
ममतामयी ओ मैया।
ममतामयी ओ मैया - Rohit Tiwari Baba - Mamtamayi O Maiya - Mata Ke Bhajan - Navratri Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं