मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
एकादशी तेरी एकादशी,
मेरे मन में उतर गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।
मात-पिता और गुरु हमारे,
इन तीनों में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।
सास ससुर और पति हमारे,
इन तीनों में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।
गंगा यमुना और त्रिवेणी,
सरयू में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।
चंदा सूरज और ये तारे,
मेरे घर में चमक रही रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।
एकादशी भजन | मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी | Gyaras Bhajan | Shri Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title ▹ Mere Sapno Mein Aa Gayi Re Kanhaiya Teri Ekadashi
Artist ▹ Ritu
Singer ▹ Sheela Kalson
Music ▹ Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
Lyrics & Composer ▹Traditional
Editing ▹Surender Ranga
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|