मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी

मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी


मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी Mere Sapano Me Aa Gayi Lyrics

मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
एकादशी तेरी एकादशी,
मेरे मन में उतर गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।

मात-पिता और गुरु हमारे,
इन तीनों में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।

सास ससुर और पति हमारे,
इन तीनों में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।

गंगा यमुना और त्रिवेणी,
सरयू में बस गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।

चंदा सूरज और ये तारे,
मेरे घर में चमक रही रे,
कन्हैया तेरी एकादशी,
मेरे सपनों में आ गई रे,
कन्हैया तेरी एकादशी।


एकादशी भजन | मेरे सपनों में आ गई रे कन्हैया तेरी एकादशी | Gyaras Bhajan | Shri Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title ▹ Mere Sapno Mein Aa Gayi Re Kanhaiya Teri Ekadashi
Artist ▹ Ritu
Singer ▹ Sheela Kalson
Music ▹ Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
Lyrics & Composer ▹Traditional
Editing ▹Surender Ranga


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post