राम जी की सरकार है
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ,
अयोध्या में दरबार है,
सिर झुकाने चले आओ,
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ।
कर ले भरोसा तू,
तेरी बिगड़ी बना देंगें,
अटकी हुई नैया,
वो किनारे लगा देंगें,
बड़े ही दयालु है,
बड़े ही दयालु हैं,
बस मनाने चले आओ,
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ।
राम जी के दर्शन से,
तेरा जीवन संवर जाये,
गम से भरी झोली,
तेरी खुशियों से भर जाये,
बड़े दिलदार हैं ये,
बड़े दिलदार हैं ये,
दिल लगाने चले आओ,
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ।
कोशिश करो थोड़ी,
इन्हें अपना बनाने की,
प्रभु से करो विनती,
इन्हें दिल में बिठाने की,
बनवारी सुन लेंगें,
बनवारी सुन लेंगें,
बस सुनने चले आओ,
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ।
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ,
अयोध्या में दरबार है,
सिर झुकाने चले आओ,
राम जी की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ,
राघव की सरकार है,
सिर झुकाने चले आओ।
राम जी की सरकार है - Ram Ji Ki Sarkaar Hai | Ayodhya Ram Mandir Song 2024 | Ram Ji Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|